PM SHRI AU AN JHA Rudrapur

श्री दया शंकर पांडे
(प्रधानाचार्य)

प्राचार्य का संदेश
पीएम श्री अटल उत्कृष्ट ए. एन. झा. राजकीय इंटर कॉलेज, रुद्रपुर
प्रिय छात्रों, अभिभावकों, शिक्षकों एवं शुभचिंतकों,
आप सभी का हमारे विद्यालय में हार्दिक स्वागत करते हुए मुझे अत्यंत हर्ष और गर्व का अनुभव हो रहा है। पीएम श्री अटल उत्कृष्ट ए. एन. झा. राजकीय इंटर कॉलेज, रुद्रपुर केवल एक शिक्षण संस्थान नहीं, बल्कि एक ऐसा मंच है जहाँ विद्यार्थी न केवल ज्ञान अर्जित करते हैंए बल्कि अपने जीवन के मूल्यों, संस्कारों और नेतृत्व क्षमता का भी विकास करते हैं।
हमारा विश्वास है कि हर विद्यार्थी में अपार क्षमताएँ छिपी होती हैं, जिन्हें सही दिशा और मार्गदर्शन देकर समाज के एक जिम्मेदार नागरिक के रूप में विकसित किया जा सकता है। हमारा उद्देश्य केवल पाठ्यक्रम तक सीमित नहीं है, बल्कि विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास की दिशा में काम करना है कृ जिसमें चरित्र निर्माण, नैतिक मूल्यों का संवर्धन और रचनात्मकता का पोषण भी शामिल है।
विद्यालय में हम आधुनिक शिक्षण विधियों, स्मार्ट कक्षाओं, विज्ञान व कंप्यूटर प्रयोगशालाओं, और सांस्कृतिक व खेल गतिविधियों के माध्यम से विद्यार्थियों को एक ऐसा परिवेश प्रदान करते हैंए जहाँ वे अपनी प्रतिभा को पहचान सकें और आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ सकें।
प्रिय विद्यार्थियों, अपने सपनों को साकार करने के लिए निडर होकर प्रयास करें। कठिन परिश्रमए ईमानदारी और लगन से कोई भी लक्ष्य असंभव नहीं होता। इस यात्रा में हमारे शिक्षकगण आपके मार्गदर्शक और सहयोगी बनकर सदैव आपके साथ हैं।
आइए हम सभी मिलकर एक ऐसा शिक्षण वातावरण बनाएं, जहाँ सम्मान, अनुशासन, दृढ़ता, और उत्कृष्टता को विशेष महत्व दिया जाए। हम सभी का सामूहिक प्रयास ही हमारे विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की नींव रखेगा।
आप सभी को मेरे तरफ़ से ढेरों शुभकामनाएँ।
आपका उज्ज्वल भविष्य हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है।
सप्रेम
श्री दया शंकर पांडे,
प्राचार्य
पीएम श्री अटल उत्कृष्ट ए. एन. झा. राजकीय इंटर कॉलेज, रुद्रपुर

error: Content is protected !!
Scroll to Top